देहरादून
दिनांक 13.12.2023 को वादी श्री महिपाल धीमान पुत्र स्व0 श्री रुपराम धीमान निवासी 79/1 भण्डारीबाग विश्वकर्मा कालोनी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दि0 13-12-2023 की सुबह को मुझे सूचना मिली कि कुछ लोग दून मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित मेरे प्लॉट पर कब्जा कर दिवार कर रहे है जिस पर मै अकेला तुरन्त अपने प्लॉट पर पंहुचा तो मौके पर सालिक राम , मुकुल पुत्र सालिक राम , शुभम पुत्र हरिराम व अन्य 20 व्यक्ति मौजूद थे जब मैने उक्त व्यक्तियो द्वारा किये जा रहे दिवार के काम का विरोध किया गया तो उक्त सभी व्यक्तियो द्वारा एक राय होकर मुझ पर लाठी डण्डो से हमला किया गया जिससे मुझे काफी गम्भीर चोटे आयी है और मेरे सामने के दो दाँत भी टूट गये है इस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-697/2023 पंजीकृत किया गया।
मामले में कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी / पतारसी करते हुए लगातार अभियुक्त गणो के मस्कन व सम्भावित ठिकानो पर दबिश देकर आज दिनांक 19-12-2023 को 03 नफर अभियुक्त गण 1-सालिक राम 2-मुकुल 3-शुभम जायसवाल को पथरीबाग पैट्रोल पम्प के सामने से अंतर्गत धारा 147/506/427/365/326 भादवि गिरफ्तार किया गया जिन्हे आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त
1-सालिकराम जायसवाल पुत्र स्व0 राम मिलन निवासी 424 पूर्वी पटेलनगर स्वास्तिक रेस्टोरेन्ट दून मेडिकल कॉलेज थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 54 वर्ष ।
2-मुकुल जायसवाल पुत्र सालिकराम जायसवाल निवासी 424 पूर्वी पटेलनगर स्वास्तिक रेस्टोरेन्ट दून मेडिकल कॉलेज थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष ।
3-शुभम जायसवाल पुत्र हरि राम जायसवाल निवासी निवासी 424 पूर्वी पटेलनगर स्वास्तिक रेस्टोरेन्ट दून मेडिकल कॉलेज थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 राहुल कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 अरुण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 आशीष नैनवाल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
More Stories
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम, 23 हजार निजी व सरकारी स्कूलों और 20 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवाई
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे ज्वालापुर, पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में लिया भाग, लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित