देहरादून
कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर 34 गोविंद गढ़,शांति विहार में आज पार्षद निधि से सड़क निर्माण का काम शुरू किया गया। श्री आशीष जैन से लेकर श्री राजू वर्मा जी तक के आवास तक लगभग 60 मीटर सड़क और नाली निर्माण का कार्य किया जाना है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद महेंद्र कौर कुकरेजा और पूर्व पार्षद सुरेंदर कुकरेजा जी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर सड़क का कार्य शुरू कराया गया। इस मौके पर पार्षद महेंद्र कौर कुकरेजा ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में ढेरों विकास कार्य कराए जा रहे है और उनके वार्ड में भी सड़के,नाली,पुश्तों का निर्माण कार्य कराया गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई भी समझौता नही किया जाएगा साथ ही हर कार्य मे गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा ने कहा कि वार्ड 34 गोविंद गढ़ की जनता का हमेशा से ही सहयोग रहा है जिसका नतीजा है जी कि वार्ड 34 एक आदर्श वार्ड बन चुका है। इस मौके पर श्री राम आसरे पाल,श्री राजू वर्मा,अजय मित्तल,श्री आशीष जैन,श्री कुलदीप सिंह लूथरा,,श्री अशोक शर्मा,श्रीमती पुष्पा पाल,श्रीमती वीना मित्तल,श्रीमती सुमन मित्तल,श्रीमती राजरानी सहगल,श्रीमती विजया सहगल,श्रीमती जनक दुलारी गांधी समेत अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश