ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे: एसबीआई के बैंक मैनेजर का शव गंगा से हुआ बरामद, दो दिन से था लापता

ऋषिकेश

उत्तराखंड में पौड़ी तहसील स्थित एसबीआई शाखा के मैनेजर का शव ब्यासी के पास कार समेत गंगा में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवा दिया है। बैंक मैनेजर रविवार को देहरादून स्थित घर से पौड़ी ड्यूटी के लिए निकले थे। उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी क्षेत्र में मिली थी।

मौके से पुलिस को अमित विजेत्रा का आईडी कार्ड मिला। वह शनिवार को देहरादून से पौड़ी तहसील के सैंणी गांव स्थित घर के लिए निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा।
मंगलवार की सुबह तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के पास गंगा में एक कार गिरी हुई नजर आई। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ब्यासी की टीम ने कार को गंगा से निकालने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान एसडीआरएफ को कार में एक युवक का शव भी फंसा हुआ नजर आया।
लेकिन गंगा का जलस्तर और बहाव अधिक होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद एसडीआरएफ ढालवाला की टीम को मौके पर भेजा गया। देर शाम काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने कार समेत शव को गंगा से बाहर निकाला। शव की पहचान देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोलागढ़, प्रेमपुर निवासी अमित विजेत्रा (36) पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मृतक अमित विजेत्रा पौड़ी तहसील के सैंजी गांव स्थित एसबीआई के मैनेजर थे। वह रविवार को देहरादून से अपनी कार से ड्यूटी के लिए पौड़ी निकले थे। लेकिन सोमवार तक भी वह पौड़ी नहीं पहुंचे। इसके बाद अमित के परिजनों ने प्रेमनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।

सार्विलांस टीम से मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी क्षेत्र में पाई गई थी। मंगलवार को कार समेत शव को ब्यासी से एक किलोमीटर पहले गंगा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों से मृतक की पहचान कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।

About Author

You may have missed