उत्तराखंड में 7 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में स्कूल रहेंगे बन्द,आदेश जारी

देहरादून

उत्तराखंड राज्य में भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मुख्य रूप से मौसम विभाग ने प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य के 7 जिलों अल्मोड़ा, नैनीताल,पिथौरागढ़, टिहरी,चंपावत,उत्तरकाशी और पौड़ी के सभी स्कूलों में कल यानी 7 अक्टूबर की छुट्टियां घोषित कर दी है। इस संबंध में जिलों के जिलाधिकारियों ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।


जारी किए गए आदेश के अनुसार कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही अत्यंत वर्षा होने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत 7 अक्टूबर को पिथौरागढ़, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा उत्तरकाशी,चंपावत और पौड़ी के समस्त शासकीय, व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

About Author

You may have missed