प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर फिर खड़े हुए सवाल, अल्मोड़ा जिला अस्पताल में नशे में धुत्त डॉक्टर मरीजों का इलाज करते दिखा, सोशल मीडिया में वायरल हुआ डॉक्टर का वीडियो

अल्मोड़ा

प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छुपी नही है। कही अस्पतालों की हालत सही नही है तो कही डॉक्टरों का टोटा है। जहां डॉक्टर है भी तो वे किस तरह से मरीजों का इलाज करते है ये देखकर आप हैरान हो जाएंगे। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल अल्मोड़ा जिला अस्पताल में एक दंपति देर रात्रि अपने नवजात का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे जहां ये देखकर उनके होश उड़ गए कि आपातकालीन कक्ष में बैठे डॉक्टर साहब शराब के नशे में धुत्त होकर मरीजों का पर्चा लिख रहे है,
लोगों ने शराब पिए इस चिकित्सक का वीडियो बना कर किया सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया यहां हैरानी वाली ये भी है कि डॉक्टर के साथ बैठे उनके हिमायती उन्ही का पक्ष ले रहे है और सफाई दे रहे है कि डॉक्टर साहब की तबियत ठीक नही है इतना ही नही इन लोगों द्वारा बच्चे का इलाज कराने आये दंपति के साथ अभद्रता भी की।
स्वास्थ महानिदेशालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है। डॉ आर राजेश कुमार, प्रभारी सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय में आपातकालीन कक्ष के चिकित्साधिकारी डॉ. उद्भव सिंह के द्वारा रात्रि में इलाज हेतु पहुंचे परिजनों के साथ अभद्रता तथा नशे में होने का मामला संज्ञान में लिया है।
जिस पर प्रभारी सचिव ने डॉ कुसुम लता, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल अल्मोड़ा से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है कि उक्त घटना को दो दिन होने के पश्चात भी, उसके विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई है। इसके लिए तीन दिवस के अंदर संपूर्ण घटना का पूर्ण स्पष्टीकरण शासन को देना होगा।

प्रभारी सचिव ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नही की जाएगी और इस प्रकार की घटनाओं में कठोर कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का प्रथम कर्तव्य है कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आए व्यक्तियों को प्रथम उपचार देना है और सरकार की सेवाओं से संतुष्ट करना है।

 

About Author

You may have missed