हरिद्वार
हरिद्वार की जिला कारागार होली के रंगों और गीत संगीत से गुंजायमान हो गया इस दौरान जेल में बंद कैदियों ने जहां मनमोहक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति पेश की तो वही जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कैदियों के साथ मिलकर जमकर होली खेली ताकि कैदियों को घर वालों की कमी महसूस ना हो। इस दौरान जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।
होली के त्यौहार पर जिला कारागार रोशनाबाद में भी जेल में बंद कैदियों के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था इस दौरान जेल में बंद कैदियों के लिए रंग गुलाल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए इस दौरान जेल में बंद कैदियों ने साथी कैदियों के समक्ष कई तरह के रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की जिस पर कैदी जमकर थिरके सभी कैदियों ने आपस में एक दूसरे को न केवल गुलाल लगाया बल्कि इस दौरान जेल स्टाफ ने भी कैदियों के साथ जमकर होली खेली जेल प्रबंधन द्वारा की गई इस तैयारी को देख कई कैदी भावविभोर हो गए।
जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि होली भाईचारे प्रेम और सौहार्द का त्योहार है और इसी मंशा से जेल में होली मिलन का आयोजन किया गया इस त्यौहार के माध्यम से कैदियों के बीच यदि किसी तरह की भी कट उतार रही होगी तो वह समाप्त हो गई होली खुशी और उल्लास का पर्व है लेकिन जेल में जो कैदी रहते थे वह इस पर्व पर उदास रहते थे कैदियों को खुशी प्रदान करने के लिए ही बीते साल से हमने जेल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करना शुरू किया है बीते साल की तरह इस बार भी इस कार्यक्रम का आयोजन कर हमने कैदियों की उदासी को दूर करने की कोशिश की इस आयोजन के बाद उनको यह महसूस नहीं होता कि वह अपने घर पर नहीं है यहां पर उनको पूरे एक परिवार का माहौल इस आयोजन से देने की कोशिश की गई है।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग