देहरादून
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड दौरा लगातार जारी है। प्रधानमंत्री आज महीने में दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्होंने ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के इस दूसरे दौरे पर भी अंकिता भंडारी मुद्दे पर बात न किए जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है । कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा अंकिता भंडारी मुद्दे पर जवाब नहीं देती। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी ने कहा की सरकार ने हमेशा अंकिता भंडारी मुद्दे को दबाने की कोशिश की है ।उन्होंने कहा की महिला कांग्रेस और पूरी कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया है , और लोगों के मन में भी ये मुद्दा है । लेकिन चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या फिर यूपी की बात हो इस पार्टी के लोग अगर इसमें संलिप्त होते हैं तो इन्हें लगता है कि यह अपराध नहीं है ।उन्होंने कहा की ये सरकार ऐसे मामलों को रोकने की जगह इस पर पर्दा डाल कर बचाने की कोशिश करते हैं ।
More Stories
दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर, सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत, प्रशासनिक जांच के बाद हुई देर रात में कार्रवाई
उत्तराखंड में कुल 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत,शार्ट टर्म वाले 3 में से 2 को भेजा वापस तीसरे को भेजने की कार्यवाही जारी
मुख्यमंत्री धामी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर घंटाघर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका किया भावपूर्ण स्मरण