देहरादून
अखिल भारतीय सफाई मजदूर
संघ के शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार और शाखा महामंत्री धीरज भारती ने संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता की और बताया कि संघ द्वारा पर्यावरण-मित्रों की मांगो के सम्बंध में 17 फरवरी को नगर निगम, देहरादून में आम सभा का आयोजन किया गया था, जिसका ज्ञापन मजिस्ट्रेट द्वारा मुख्यमंत्री उत्तरराखण्ड शासन एंव जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया साथ ही ये चेतावनी दी गयी थी कि 7 मार्च तक मांगो का निस्तारण न करने की दशा में संघ नगर निगम परिसर में 8 मार्च से तीन दिवस का धरना प्रदर्शन करने के उपरान्त मांगे पूरी न होने पर सफाई व्यवस्था पूर्णरूप से ठप कर दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण-मित्रों की वर्षों से कुछ मांगे लम्बित है जिनमे पूर्व से शासन द्वारा 759 स्थाई पर्यावरण-मित्रों के पद स्वीकृत है, परन्तु पर्यावरण-मित्र सेवानिवृत होने पर रिक्त पदो पर पूर्व की भाँति वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाना, समस्त अस्थाई पर्यावरण-मित्रों (पुरानी समिति, नाला गैंग, रात्रि गैंग) को नियमित किया जाना, शासनादेश में वर्णित मृतक आश्रित भर्ती नियमावली के परस्तर (5) में माता-पिता एव भाई के सेवारत होने के उपरान्त किसी एक की मृत्यु हो जाने पर मृतक आश्रित नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया जाना साथ ही नयी महौल्ला समिति जिन्हें जनवरी माह से कम्पनी द्वारा वेतन दिये जाने का फैसला किया गया, उसे निरस्त करते हुए उन्हें नगर निगम द्वारा वेतन दिया जाऐ, वर्तमान में अस्थाई पर्यावरण-मित्रों को 500/- रूपये प्रतिदिन दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 1000/- रूपये प्रतिदिन किया जाना, पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल किया जाये, ठेकेदारी प्रथा को पूर्णरूप से समाप्त किया जाये, कार्यवाहक सफाई नायको को वर्तमान में रिक्त स्थाई सफाई नायको के पद पर पूर्व कि भाँति अनुभव के आधार पर स्थाई किया जाना शामिल है। संघ के पदाधिकारियों ने शासन से इन उपरोक्त सभी मांगों पर विचार कर जल्द इनके निस्तारण की मांग की है।
More Stories
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एसटीएफ ने 1 वन्य जीव तस्कर को 2 लेपर्ड की खाल के साथ उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से किया गिरप्तार
सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ, मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष के सामने रखा पूरा मामला, अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स