प्रणव गौनियाल बने सेना में मेडिकल ऑफिसर

हरिद्वार: हरिद्वार के प्रणव गौनियाल भारतीय सेना में मेडिकल आफिसर के रूप में लेफ्टिनेंट के पद पर पर चयनित हुए हैं।

शिवलोक कॉलोनी निवासी प्रणव गौनियाल के पिता ओ.पी.गौनियाल पन्नालाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और माता आरती गौनियाल राजकीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर (डांडा मंडल) क्षेत्र के ग्राम कचुन्डा के प्रणव ने अपनी हायर सेकंडरी तक की शिक्षा जीव विज्ञान विषय से सेंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर से उत्तीर्ण की। उसके पश्चात नीट की परीक्षा में सफल होने के बाद ऑल इंडिया रैंकिंग में स्थान पाने पर आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे से एम.बी.बी.एस. की डिग्री तथा सेना का प्रशिक्षण पूरा कर भारतीय सेना में मेडिकल कोर की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट के पद पर मेडिकल आफिसर के रूप में पूर्णकालिक कमीशन प्राप्त किया।

प्रणव का कहना है कि उनका पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। उनके बचपन से ही दो सपने थे कि या तो भारतीय सेना में अधिकारी बनना है, या चिकित्सक के रूप में समाज सेवा करनी है। भारतीय सेना में सम्मिलित होकर उनके दोनों सपने पूरे हो गए हैं। उनके लक्ष्य प्राप्ति में उनकी दोनों बड़ी बहनों, जिनमें से एक बेंगलुरू में कंप्यूटर इंजीनियर है तथा दूसरी छोटी बहन जो अमेरिका से गणित विषय में पी.एच.डी. कर रही हैं, उनका मार्गदर्शन ही प्रेरणास्रोत रहा है। इसके अलावा प्रणव ने अपनी इस कामयाबी के लिए शिक्षक रहे अपने दादा स्व.बृजमोहन गौनियाल व दादी स्व. शोभा देवी का आशीर्वाद एवं माता-पिता और गुरुजनों की प्रेरणा को श्रेय दिया है।

About Author

You may have missed