देहरादून।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, डीएवी इंटर कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्रथम सत्र का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री (पर्यावरण) पुनीत मित्तल मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार आवास प्राधिकरण के राज्य मंत्री श्याम अग्रवाल तथा समाजसेविका डॉ. सोनिया आनंद रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आकर्षक एवं संदेशप्रद पोस्टर तैयार किए।
मुख्य अतिथि पुनीत मित्तल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं और डीएवी इंटर कॉलेज ने देश को अनेक अधिकारी व सैनिक दिए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने का आह्वान करते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि श्याम अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र “मैं नहीं, बल्कि तुम” है, जो सेवा, सहयोग और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से स्वयंसेवक अपने व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ राज्य व देश के विकास में भी योगदान देंगे।
इस अवसर पर डॉ. सोनिया आनंद रावत ने वंदे मातरम् की मधुर प्रस्तुति देकर वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

द्वितीय सत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मलिन बस्ती पथरिया पीर में स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली के दौरान
“हर रोग की एक ही दवाई – अपने घर में साफ-सफाई”, “स्वच्छ भारत देश हमारा है”, “भारत को आगे बढ़ाना है, स्वच्छता को अपनाना है”, “सबका साथ निभाना है, स्वच्छता को अपनाना है” जैसे प्रेरणादायक नारे लगाए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. सचिन श्रीवास्तव, रेड क्रॉस सोसाइटी से अनिल वर्मा, सुधीर पोखरियाल, शैलेंद्र मौर्य, मनोज कुमार, सुबोध ध्यान, आदित्य कुमार सहित एनएसएस कैंप कमांडर कार्तिक बेस्ट तथा स्वयंसेवक अलीशा, अंशिका, प्रियंका, संजना, नाजिया परवीन, सुहाना, नीलम, सिद्धार्थ, नितिन, आरव, ऋषभ एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

More Stories
जल विद्युत गृह ढकरानी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध रूप से भारत में रह रही 1 बांग्लादेशी महिला को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर अवैध रूप से रह रही थी भारत में
मुख्यमंत्री ने की देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा, समन्वय और समयबद्धता पर दिया जोर, दस्तावेजों के सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश, विकास के साथ ही नवाचार पर भी ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री