बस्तियों में रह रहे बाहरी प्रदेशों के लोगों का पुलिस सत्यापन अभियान जारी, संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर

221 views          

डोईवाला

डोईवाला की तमाम बस्तियों में रह रहे बाहरी प्रदेशों के लोगों का पुलिस सत्यापन अभियान लगातार जारी हैं।
आज तड़के 5 बजे डोईवाला कोतवाली पुलिस ने जोली ग्रांट पुलिस चौकी और लाल तप्पड़ पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ तमाम पुलिस अधिकारी और सिपाही डोईवाला के भानिया वाला की मुस्लिम बस्ती में पहुंची और यहां किराए पर रह रहे बाहरी प्रदेशों के लोगों का और उनकी मोटर साइकिल का सत्यापन किया।
पुलिस के छापे से मुस्लिम बस्ती में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बस्ती में 55 मकानों में रह रहे 250 बाहरी प्रदेश के लोगों का पुलिस सत्यापन किया तो तमाम लोग ऐसे पाए गए जिन्होंने अपना पुलिस सत्यापन नही कराया था। बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर मकान मालिकों पर जुर्माना लगाकर उन्हें हिदायत दी कि भविष्य हर किरायेदार का पुलिस सत्यापन हर हाल में कराए।
कोतवाल राजेश शाह के नेतृत्व में चले सघन चेकिंग सत्यापन अभियान में 32 मकान मालिकों का बिना पुलिस सत्यापन के किराएदार रखने पर 10 हजार रूपए का चालान कर सभी से 3 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया, साथ ही बिना कागजों की 15 मोटर साइकिल पुलिस ने जब्त की।
कोतवाल राजेश शाह ने बताया की लगातार पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संदिग्ध लोगों पर जहां नजर रखे हुए है तो वही किराए पर रह रहे लोगों का पुलिस सत्यापन भी कर रही है ताकि संदिध लोग पकड़े जा सके।

About Author