पुलिस ने त्यौहारों सीजन के दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध की कार्यवाही, पुलिस एक्ट में किया चालान, वसूला जुर्माना

283 views          

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 23-10-23 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर फड़- फेरी का सामान, ठेली व अन्य सामान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाए जाने हेतु 05 टीमें बनाकर रवाना की गई। गठित पुलिस टीमों द्वारा चूना भट्टा से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से नालापानी चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से डील, महाराणा प्रताप चौक से शिव मंदिर तथा शिव मंदिर से चक्की नंबर चार तक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लगाये गये फड़ फेरी के सामान, ठेली तथा अन्य सामान को हटाया गया, साथ ही ऐसे 35 दुकानदारों का पुलिस एक्ट में चालान कर 17500/-रुपये जुर्माना वसूला गया।

About Author

           

You may have missed