देहरादून
दिनाँक 08/09/2025 को थाना कैन्ट पर कंट्रोल रूम के माध्यम से गणेश विसर्जन के दौरान कुछ युवको द्वारा कौलागढ व बिदाल क्षेत्र में हुडदंग मचाने तथा आपस में लडाई झगडा करने की सूचना के प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कुछ युवकों के मध्य आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर दोनो ही पक्ष आपस में लडाई-झगडा करने लगे। पुलिस द्वारा दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वे नहीं माने तथा मौके पर झगड़ने का प्रयास करने लगे। मौके पर शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा हुडदंग कर रहे 04 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मुन्ना पुत्र जगदीश साह निवासी- बिदाल पुल कालोनी, प्रकाश नगर, कैंट, उम्र- 26 वर्ष
2- सचिन कुमार पुत्र जगदीश साह निवासी बिंदाल पुल कालोनी, प्रकाश नगर, कैंट, उम्र- 20 वर्ष
3-अनिकेत रावत उर्फ शानू पुत्र अजय रावत निवासी: मित्रलोक कॉलोनी, बल्लपुर रोड, उम्र- 18 वर्ष
4- मुकुल कुमार साहू पुत्र राम शंकर निवासी: सिरमौर मार्ग, लोहारवाला, चौकी बिदाल, थाना कैन्ट, उम्र- 23 वर्ष
More Stories
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में उत्तराखंड के शहरों की शानदार उपलब्धि, देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर ने राष्ट्रीय रैंकिंग में दर्ज की उल्लेखनीय प्रगति
सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पड़ोसी देश नेपाल में उत्पन्न हुए राजनीतिक हालातों को ध्यान में रखते हुए राज्य के तीन सीमांत जनपदो चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के जिला प्रशासन, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक
155 बार रक्तदान करने तथा कुशल प्रशिक्षण डॉ० अनिल वर्मा “ए०एल०एफ० प्रशंसा-पत्र से सम्मानित, आपदा प्रबंधन में अग्निशमन, सर्च एंड रेस्क्यू तथा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण बेहद जरूरी : कुलतेज सिंह