देहरादून
देहरादून के बसंत विहार में हुई लूट की घटना के संदिग्धों के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पुलिस उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से संदिग्ध बदमाशों का पीछा करते हुए आ रही थी। आशारोड़ी के जंगल में बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया जिसकी कुछ देर बाद ही गिरफ्तारी हो गई। पुलिस मुख्य तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश बिहारीगढ़ के आसपास हैं. इस पर दून पुलिस ने बिहारीगढ़ पुलिस के साथ बिहारीगढ़ सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए आशारोड़ी पर चेकिंग बढ़ा दी. बदमाशों ने आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली से SI सुनील नेगी घायल हो गए। मुठभेड़ में बदमाश फुरकान को गोली लगी जबकि वसीम कुछ देर बाद जंगल से ही पकड़ लिया गया।
बदमाशों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड पुलिस का एक SI भी घायल हुआ है। बदमाशों के साथ मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही SSP भी मौके पर पहुंच गए> बदमाश और SI दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही थी। पुलिस ने दूसरे बदमाश को जंगल से ही अरेस्ट कर लिया. दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार मिले हैं. इनमें एक पिस्टल कंट्री मेड और एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ।
More Stories
विधायक खजान दास ने किया बीएम हुंडई के राजपुर रोड शाखा में, “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का अनावरण
मंसूरी के मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत,4 घायल
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क