गौकशी तथा अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट अभियोग पंजीकृत कर गैंग लीडर सहित 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आदतन अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए दिनांक 13-09-2025 को कोतवाली सहसपुर पर गौकशी तथा अवैध पशु कटान में लिप्त 06 आदतन अपराधियों 01: गैंग लीडर सलमान उर्फ मुल्ला 02-मुजम्मिल, 03-अमीर उर्फ आमिर उर्फ लालू 04- रैंचौ उर्फ शाहबान उर्फ शहबान 05-शादाब उर्फ फोती तथा 06-उस्मान उर्फ कालु के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी/ पतरासी करते हुए दिनांक 13-09-2025 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 01: गैंग लीडर सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम तथा 02- रैंचौ उर्फ शहबान उर्फ शाहबान पुत्र इकरार को खुशहालपुर सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अन्य वाछिंत अभियुक्तों की की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम निवासा खुशहालपुर सहसपुर देहरादून
2- रैचौ उर्फ शहबान उर्फ शाहबान पुत्र इकरार निवासा खुशहालपुर सहसपुर देहरादून

*आपराधिक इतिहास :-*

*1- अभियुक्त सलमान उर्फ मुल्ला*

1- मु0अ0सँ0- 27/2025 धारा 3/5/11 गौवश सरक्षण अधि0, थाना सहसपुर, देहरादून
2- मु0अ0सँ0- 11/2025 धारा 305/(ए)/331(4)/3(5) BNS थाना सेलाकुई, देहरादून
3- मु0अ0सँ0- 218/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून

*2- अभियुक्त रैंचो उर्फ शहबान उर्फ शाहबान पुत्र इकरार*

1- मु0अ0सँ0- 27/2025 धारा 3/5/11 गौवंश सरक्षण अधि0, थाना सहसपुर, देहरादून
2- मु0अ0सँ0- 58/2023 धारा 429 भादवि व 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर, देहरादून
3- मु0अ0सँ0- 11/2025 धारा 305/(ए)/331(4)/3(5) BNS, थाना सेलाकुई, देहरादून
4- मु0अ0सँ0- 218/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून

*पुलिस टीम:-*

1- प्रभारी निरीक्षक शंकर सिह बिष्ट, कोतवाली सहसपुर
2- व0उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली सहसपुर
3- उ0नि0 विवेक राठी, चौकी प्रभारी धर्मावाला
4- उ0नि0 कविन्द्र सिह राणा
5- का0 सुधीर कुमार
6- का0 कुलदीप सिह
7- का0 विकास त्यागी

About Author

You may have missed