देहरादून
दिनांक 31/12/2023 को वादी निवासी कैनल रोड हैप्पी एनक्लेव जाखन राजपुर ने एक प्रार्थना पत्र थाना राजपुर में दिया गया, जिसमे उनके द्वारा निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर थाना हीमपुर हलोल जनपद बिजनौर द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री का अपहरण कर ले जाने के संबंध में तथ्य अंकित किए गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग का अनावरण तथा अपहर्ता की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा नाबालिक युवती की बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास करते हुए कुशल सुरागरसी/पतारसी तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त से संबंध में जानकारी करते हुए अपहर्ता को बिजनौर से सकुशल बरामद कर अभियुक्त निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर, थाना हीमपुर हंसना हल्दौर, जिला बिजनौर, उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर, थाना हीमपुर हंसना हल्दौर, जिला बिजनौर, उम्र 23 वर्ष।
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक शाशी पुरोहित
2- कांस्टेबल सुशील
3- महिला कांस्टेबल सुनीता
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार