देहरादून
कोतवाली पटेलनगर पुलिस की नशा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही जारी, कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही 02 सगी बहिनो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनो बहिनों के कब्जे से 150 ग्राम अबैध चरस व 320 नशीली गोलियो (Alprozalam) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी) को किया बरामद ।*
जन्मेजय खण्डूरी श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।
जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए दिनांक 23-11-21 की रात्रि में दो महिला तस्कर 1- स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून 2- कु0 प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई- ब्लॉक, लेन नं0-06, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया। महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहिने है, उनका रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है, अन्य जानकारी की जा रही है।दोनो महिला अभियुक्तो को आज समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी, जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष।
2- कु0 प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी, जनपद देहरादून, वर्ष- 22 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण*
1- चरस – 150 ग्राम ।
2-नशीली गोलियाँ- 320 (Alprozalam)
3-वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी)
*निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी*
1- श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून।
2- ASP हिमांशु वर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 विनयता चौहान, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
2- कानि0 संजय कुमार, कोतवाली पटेलनगर जनपद देरादून ।
3- कानि0 सूर्यप्रकाश, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि