कालसी से रोहडू जाने वाले मार्ग पर पिक अप वाहन खाई में गिरा,2 की मौत

देहरादून

आज दिनाँक 08/12/23 की प्रातः समय करीब 05:30 – 06:00 बजे के बीच कालसी से रोहडू जाने वाले मार्ग पर करीब 35- 40 किलोमीटर दूर तिमरा ( राजस्व क्षेत्र ) नामक स्थान पर एक पिक अप लोडर वाहन सँ0 – HP 08 A 1427 सड़क से लगभग 600- 700 मीटर नीचे खाई में गिर गया, जिसमें 03 लोग सवार थे। घटना की सूचना पर कालसी पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 तथा राजस्व पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। दुर्घटना में वाहन सवार 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। वाहन के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन वह विकासनगर से चूना लेकर हिमाचल जा रहा था।
*नाम पता मृतक –*

1-रोहित पुत्र दिलबहादुर थापा निवासी – चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश, उम्र 21 वर्ष
2- मोहनलाल पुत्र रती राम निवासी उपरोक्त, उम्र 26 वर्ष

*नाम पता घायल :-*
1- विख्यात पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी – चौपाल, शिमला हिमाचल प्रदेश, उम्र 30 वर्ष

About Author

You may have missed