देहरादून
मॉनसून के शुरुआती दिनों में ही भारी बरसात के कारण बढ़ रहीं जन समस्याओं को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपर जिलाधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि अभी मानसून को शुरू हुए कुछ समय ही हुआ है और भारी बरसात होने के कारण लगभग पूरा शहर ही प्रभावित हो चुका है । स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के दौरान किए गए गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो रहा है इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा बरसात के कारण नदी रिस्पना व बिन्दाल के किनारे व छोटी बिन्दाल के आस पास पानी का बहाव तेज होने के कारण क्षेत्र में रहने वालो को भारी खतरा हो गया है और नदी के किनारे पर इतने गडडे हो गए हैं कि कभी भी उनके मकान गिर सकते हैं।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि रिस्पना नदी में नाला पानी रोड, डी0एल0 रोड, आर्य नगर, राजेश रावत काॅलोनी, नई बस्ती चन्दर रोड, महात्मा गांधी बस्ती, नैशविला रोड, नई बस्ती नेमी रोड, तेग बहादुर रोड तथा बिन्दाल नदी के किनारे क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के कारण नाला-नाली भरने से आयी बाढ़ से जगह-जगह पुश्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं जिन्हें ठीक कराना आवश्यक है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इसके साथ ही स्मार्ट सिटी कार्य से हुए गड्ढों में पानी भरने से सेंकड़ों दुकानों में पानी भर गया है जिस कारण लोगों को लाखों का नुकसान हो गया है और जगह जगह सड़के धस गई हैं व टाइलें टूट गई हैं । लगभग प्रतिवर्ष बरसात में इन नदियों से भारी जन-धन की हानि होती है तथा करोड़ों रूपये अस्थाई सुरक्षा में व्यय किए जाते हैं जिसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। राजकुमार ने कहा कि जनहित में जल्द से जल्द इन स्थानों पर जाल व पुस्ते डाले जाए जिससे लोगों की सुरक्षा हो सके अन्यथा हमे जनहित मे जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, कमर खान, महानगर महामंत्री नीरज नेगी, अरुण शर्मा आदि मौजूद थे l
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश