देहरादून
कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, बडे स्तर पर चल रहे अबैध देह व्यापार का किया खुलासाū देहरादून, मसूरी , ऋषिकेष आदि पर्यटक स्थलों पर दी जा रही स्कोर्ट सुविधा व अबैध धन्धे मे लिप्त 07 महिलाएँ व 06 पुरुष सहित 13 व्यक्तयों को किया गिरफ्तार व टीम लीडर से घटना मे प्रयुक्त कार व डेढ दर्जन महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप व दर्जनो एटीएम कार्ड व नगदी की बरामदगी।
एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा जनपद मे अपराधो की रोकथाम व अनैतिक देह व्यापार व कॉल गर्ल्स व कॉल सेन्टरों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जिस क्रम में श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर व अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध देह व्यापार मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु सूचना तन्त्र मजबूत किया गया तथा मुखबीर मामूर किये गये ।
जिसके पश्चात आज मुखबीर द्वारा जानकारी मिली की थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो मे कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर अवैध देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है । जिसकी बुकिंग ऑनलाइन स्कॉट वेवसाईड के माध्यम से की जाती है और इन लोगों द्वारा देहराखाश मे मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 मे अपना हैड ऑफिस बनाकर कॉल गर्ल्स (लडकियों) को पर्यटक स्थल देहरादून , मसूरी , ऋषिकेश आदि स्थानो पर मोटी रकम लेकर भेजा जा रहा है , इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर उक्त मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 पर दबिश दी गई जहाँ पर बाहर के कमरे में एक महिला पुरुष आपत्तिजनक अवस्था मे पाये गये तथा उसी अपार्टमेन्ट के दूसरे कमरे मे 06 लडकियाँ 05 पुरुष नीचे बिस्तर डालकर रंगरलियाँ मनाते हुए आपत्ति जनक स्थिति मे पाये गये । जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारा लीडर अजय कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल है जिसके माध्यम से हम इस अपार्टमेन्ट मे रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थलो पर ग्राहक के पास जाते है हम और हमारा लीडर अजय कुशवाह वेवसाईड व वट्सअप्प के द्वारा अपनी सुन्दर व आकर्षित फोटो को भेजते है और जिसके एवज मे हम ग्राहक से दस हजार रुपये प्रति रात्रि लेते है और आजकल काम कम होने के कारण हम लोगों ने इस अपार्टमेन्ट मे भी सैक्स रैकेट चला रखा है ।
पकडे गये व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोनों, लैपटॉप व एटीएम कार्ड , कार को बरामद किया गया कमरे से उत्तेजक वर्द्वक दवाईयाँ और आपत्ति जनक वस्तुएँ बरामद हुई । इन महिलाओं और पुरुषो द्वारा देव भूमि की छवि को धूमिल करने के लिए नेपाल , पश्चिम बंगाल , कलकत्ता और दिल्ली आदि स्थानो से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था जिनको धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधि0 मे गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित