श्री शिव महापुराण साप्ताहिक कथा का आयोजन , कोरोना नामक विष को पीकर महादेव संसार को इस रोग से मुक्त करे–आचार्य राकेश उनियाल

957 views          

देहरादून,,,

श्री शिव महापुराण साप्ताहिक कथा का आयोजन कैंट विधानसभा के गोविंद गढ़ ,शांति विहार स्तिथ हनुमान मंदिर में किया गया। जिसमे व्यास पीठ में विराजमान आचार्य राकेश प्रसाद उनियाल ने अपनी सरस वाणी से शिव महापुराण कथा का रसास्वादन भक्तों को कराया। आचार्य उनियाल ने शिव महापुराण का सुंदर वर्णन किया साथ ही कहा कि जिस प्रकार महादेव ने हलाहल पीकर सृष्टि को बचाया था उसी प्रकार वर्तमान में कोरोना नामक विष को पीकर महादेव संसार को इस रोग से मुक्त करे।

आचार्य राकेश प्रसाद उनियाल ने सभी भक्तो के मंगल और सुख स्मृद्धि की कामना की। इस दौरान कथा में मौजूद पण्डितजनों ने अपने सुमधुर भजनों से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया साथ ही सभी भक्तजन शिव भक्ति से ओतप्रोत हो गए। शिव महापुराण के अंतिम दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कथा आयोजक श्रीमती शशि श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव और अनुराग श्रीवास्तव ने सभी का साधुवाद किया। कथा में पंडित दिनेश उनियाल, पंडित नरेश,पंडित पंकज और पंडित योगेश ने अपना विशेष सहयोग दिया।

इस मौके पर श्री हनुमान मंदिर समिति की प्रधान श्रीमती बबली सहगल,सचिव श्रीमती कांता ढींगरा,श्रीमती पुष्पापाल,श्रीमती पुष्पा रावत,श्रीमती लाजवंती,श्रीमती शारदा सेठ,पी एल सेठ,राजकुमार शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।

 

About Author

           

You may have missed