देहरादून
भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर देहरादून में रक्षाबन्धन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने समाजसेवी संजय कन्नौजिया की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की।
समाजसेवी संजय कन्नौजिया ने कहा कि बहनों का ये प्रेम और आशीर्वाद ही ऊर्जा का संचार करने को काफी है।
उन्होंने क्षेत्र की तमाम बहनों को उपहार भी भेंट किए। साथ ही ये भरोसा दिलाया कि मुश्किल की हर घड़ी में वो एक सच्चे भाई की तरह उनके साथ खड़े रहेंगे और ज़रूरत के वक्त हर किसी का साथ देने से पीछे नहीं हटेंगे।उन्होंने कहा ये पर्व ही हमारी संस्कृति के परिचायक हैं जो हमें एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करते हैं।
इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि संजय कन्नौजिया किसी की मदद को आगे रहते हैं इसीलिए क्षेत्र की महिलाएं भी उनका भाई की तरह सम्मान करती हैं और आज उन्हें रक्षासूत्र बांधकर उनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में पैरा ओलंपिक शूटर दिलराज कौर,आंगनवाड़ी कार्यकत्री अध्यक्ष रेखा नेगी, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल नेगी, सुलेमान अली एवं राजीव प्रजापति आदि भी मौजूद रहे।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक