देहरादून
उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने ओमकार प्लाजा निकट कृष्ण मेडिकोज बिंदाल पुल रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया और रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं से भेंट की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है इसलिए रक्तदान में संकोच ना करें उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी की रक्त की कमी से मृत्यु ना हो इसलिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना जरूरी है इस मौके पर देहरादून कैंट विधायक हरबंस कपूर ने रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदान कर रहे लोगों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस कार्य में स्वैच्छिक संगठनों को बड़ी संख्या में आगे लान और रक्तदान शिविरों में लोगों की प्रतिभागी को बढ़ाने की आवश्यकता है इस मौके पर पहुंचे नियर सुनील उनियाल गामा ने कहां शिक्षण संस्थाओं के 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है रक्तदान के साथ साथ सामाजिक और स्वीकार बनाने और जनहित में इसे बढ़ावा देने को कहा।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महानगर कोषाध्यक्ष।लच्छु गुप्ता ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर और मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया और रक्तदान करने वाले को सम्मानित किया रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राहुल अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, जोगिंदर सिंह पुंडीर, महामंत्री रतन सिंह चौहान संजीव वर्मा महिला मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती मधु जैन पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी पार्षद आलोक कुमार हरीश नारंग नदीम जैदी डॉ दिनेश शर्मा मंडल मंत्री रेखा निगम शिखा थापा, रोमा देवी वैभव,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष बचन सिंह रावत युवा मोर्चा के महानगर कोषाध्यक्ष राहुल चौहान मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित