हिन्दू धर्म का एक मुख्य पर्व है छठ पूजा–पूर्व विधायक राजकुमार।

607 views          

देहरादून

छठ पूजा के पावन अवसर पर आज तेग बहादुर रोड पर स्थित छठ पूजा स्थल पर छठ पूजा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने सभी प्रदेशवासियों और उनके परिवारों को छठ पूजा की शुभकामनाएँ दी l इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि छठ पूजा हिन्दू धर्म का एक मुख्य पर्व है इस दिन भगवान सूर्य और छठ माता की पूजा की जाती है | छठ पूजा का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को पड़ता है | छठ पूजा के दिन श्रद्धालु गंगा नदी के तट पर आकर पवित्र जल में स्नान करते हैं | और उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार ऐसा भी कहा गया है की इस दिन माता छठी(सूर्य की पत्नी) की पूजा होती है | इस पूजा के जरिये हम भगवान सूर्य को धन्यवाद देते हैं और उनसे अपने अच्छे स्वास्थ्य और रोग मुक्त रहने की कामना करते है |

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, अशोक कोहली, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र खन्ना, दीपा चौहान, देवेंद्र कौर, तजेंद्र कौर, युवा कांग्रेस प्रवक्ता आरूषी सुंद्रियाल, जहांगीर खान, पार्षद निखिल कुमार, महानगर महामंत्री नीरज नेगी, आशु पशपोला, नमन, रामनाथ ठाकुर, अंगद पंडित, शंकर महतो, सुशील मिश्रा, जवाहर महतो, रमेश महतो, संगम ठाकुर, रविंद्र महतो, राम बाबू, नीरज मिश्रा, धीरेंद्र महतो, दयानंद, ललन पंडित, मनीष, राजा राम, राम कल्याण, राकेश पंडित, प्रदीप आदि मौजूद थे l

About Author

           

You may have missed