देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने-अपने क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो तथा संदिग्धो के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के अनुपालन मे आज दिनांक 26-10-2025 को जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदारो का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 960 लोगों का सत्यापन किया गया तथा अनियमितता पाये जाने तथा किरायेदारो का सत्यापन न कराने वाले 94 व्यक्तियो का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 02
9,40,000/ रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर 65 व्यक्तियों पुलिस द्वारा थाने पर लाकर पूछताछ की गई तथा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 130 व्यक्तियों का चालान कर 32500 /- ₹ का जुर्माना वसूला गया।
*कार्यवाही का विवरण:-*
*1- कुल सत्यापन* – 960
*2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या* – 94
*3- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किया गया जुर्माना* – 9 लाख 40 हजार रू0
*4- थाने पर लाये गये संदिग्धों की संख्या* – 65
*5- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानो की संख्या*- 130
6- वसूला गया जुर्माना – 32,500/- ₹

More Stories
जल विद्युत गृह ढकरानी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध रूप से भारत में रह रही 1 बांग्लादेशी महिला को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर अवैध रूप से रह रही थी भारत में
मुख्यमंत्री ने की देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा, समन्वय और समयबद्धता पर दिया जोर, दस्तावेजों के सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश, विकास के साथ ही नवाचार पर भी ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री