
देहरादून
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एवं हरेला पर्व के चलते आज जन जागृति कल्याण समिति की और से कैंट विधानसभा के शांति विहार,गोविंद गढ़ में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आवंला, कनेर, नीम, अमरूद, जामुन आदि के वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि गुरु पूर्णिमा तो है ही साथ ही प्रदेश में हरेला पर्व मनाया जा रहा है ऐसे में पौधारोपण जरूर करे खासकर मानसून सीजन में। समिति के महासचिव विकास बेनवाल ने कहा कि केवल पेड़ लगाने से काम नही चलेगा इनकी देखभाल भी करनी होगी ताकि भविष्य में लोग इनका लाभ उठा सके साथ ही यदि पेड़ होंगे तो वातावरण भी प्रदूषित होने से बच सकेगा। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य और गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी के विकास विजन को धरातल पर उतारने में जुटे आवास सचिव डॉ आर राजेश कुमार, हरिद्वार में हुई एचआरडीए के कार्यों की अहम समीक्षा बैठक
प्रवासी उत्तराखण्डियों से संवाद का सशक्त मंच बना ‘उत्तराखण्ड महोत्सव रोहिणी-02’ लोक संस्कृति को विकास से जोड़ने की दिशा में सरकार निरंतर कार्यरत – मुख्यमंत्री धामी
शीतकालीन यात्राः आस्था के पथ पर नया अध्याय, पहाड़ पर शीतकाल में वीरानी नहीं, बल्कि यात्रियों के उत्साह के हो रहे दर्शन