हरिद्वार: हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा दिखाई देने लगा है। शिवभक्त भक्ति में झूमते नाचते आगे बढ़ रहे हैं। हरिद्वार में नहर पटरी पर पैदल कांवड़ यात्री समानांतर रूप से आगे बढ़ रहे हैं। इनकी संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है। जलाभिषेक के लिए अब पांच दिन का समय शेष रह गया है। पंचक समाप्त होने पर हरिद्वार में शिवभक्तों के निरंतर आने का सिलसिला जारी है। मेले में बाल कांवड़ यात्री भी अपने नन्हे कदमों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बच्चों में गजब का उत्साह है जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों से लेकर मंदिर और बाजारों में सिर्फ कांवड़िये ही कांवड़िये नजर आ रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक एक करोड़ आठ लाख सत्तर हजार से अधिक श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं। कांवड़ यात्रा के आठवें दिन गुरुवार को भी 35 लाख कांवड़ यात्रियों ने गंगाजल लेकर गंतव्य को प्रस्थान किया। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर धर्मनगरी में शिवभक्तों ने डेरा डाला हुआ है। कांवड़ यात्रियों के लिए बनाए गए पैदल मार्ग के अलावा हाईवे पर कांवड़ यात्रियों की कतार दिख रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले में इस बार चार करोड़ से अधिक कांवड़ यात्री पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हर दिन शिवभक्तों की भीड़ जिस हिसाब से बढ़ रही है, उससे दावा सच के करीब पहुंचता नजर आ रहा है।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री