हरिद्वार: हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा दिखाई देने लगा है। शिवभक्त भक्ति में झूमते नाचते आगे बढ़ रहे हैं। हरिद्वार में नहर पटरी पर पैदल कांवड़ यात्री समानांतर रूप से आगे बढ़ रहे हैं। इनकी संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है। जलाभिषेक के लिए अब पांच दिन का समय शेष रह गया है। पंचक समाप्त होने पर हरिद्वार में शिवभक्तों के निरंतर आने का सिलसिला जारी है। मेले में बाल कांवड़ यात्री भी अपने नन्हे कदमों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बच्चों में गजब का उत्साह है जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों से लेकर मंदिर और बाजारों में सिर्फ कांवड़िये ही कांवड़िये नजर आ रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक एक करोड़ आठ लाख सत्तर हजार से अधिक श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं। कांवड़ यात्रा के आठवें दिन गुरुवार को भी 35 लाख कांवड़ यात्रियों ने गंगाजल लेकर गंतव्य को प्रस्थान किया। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर धर्मनगरी में शिवभक्तों ने डेरा डाला हुआ है। कांवड़ यात्रियों के लिए बनाए गए पैदल मार्ग के अलावा हाईवे पर कांवड़ यात्रियों की कतार दिख रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले में इस बार चार करोड़ से अधिक कांवड़ यात्री पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हर दिन शिवभक्तों की भीड़ जिस हिसाब से बढ़ रही है, उससे दावा सच के करीब पहुंचता नजर आ रहा है।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान