देहरादून,,,
राजपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संजय कनौजिया (कद्दू) भाई ने आज अपना नामांकन किया। जिसके बाद उन्होंने कचहरी परिसर स्तिथ शहीद स्थल जाकर राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच एक सेवक के रूप में कार्य करना चाहते है साथ ही जो भी सुविधाएं सरकार और शासन की तरफ से जनता को मिलनी चाहिए वे उन तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा प्रदेश में जितने भी शिक्षा और ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें प्रदेश से बाहर करेंगे।संजय कन्नौजिया का कहना था कि उनकी लड़ाई सिस्टम के खिलाफ होगी क्योंकि छोटे छोटे कार्यों के लिए जनता को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते है चाहे वो जाति प्रमाण पत्र हो या फिर जन्म प्रमाण पत्र। वही राजपुर विधानसभा में आज भी कई समस्याएं है जिन्हें वे प्राथमिकता के तौर पर हल करने का प्रयास करेंगे। उनका कहना था कि यदि जनता का उन्हें आशीर्वाद मिलता है तो वे राजपुर विधानसभा की तस्वीर बदल कर रख देंगे।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक