सैकड़ों युवाओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की ली सदस्यता, आज बीजेपी से युवाओं का मोह हुआ भंग–राजकुमार

387 views          

देहरादून

पूर्व विधायक एवं राजपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के कैंप कार्यालय में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की रीती नीतियों से प्रभावित होकर सदस्य्ता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने सभी युवाओं को मालाएं तथा कांग्रेस के अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया साथ ही उन्हें कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण कराई।

इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज सभी का भाजपा से मोह भंग हो गया है और भारी संख्या में लोग कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिद्धांतों से खुश होकर और उत्तराखंड में बदलाव लाने के लिए आज काफी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। इससे साफ़ पता चलता है कि आज बीजेपी का मुखौटा उतर चूका है जिसका परिणाम ये है कि भारी सख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है और आज इन युवाओं को जिन्होंने कांग्रेस में भरोसा जताया है उनके भरोसे पर खरा उतरा जायेगा और प्रदेश से बीजेपी का सफाया आगामी चुनाव में किया जायेगा।


पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से बेरोजगारी ,भ्रष्ट्राचार को दूर किये जाने की बात करती है और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने पर कार्य करती है और साथ ही कहा कि भाजपा ने हर वर्ष 2 लाख लोगों को नौकरी दिए जाने का वादा किया था साथ ही महंगाई पर अंकुश लगाने का भी दावा किया था लेकिन आज महंगाई ही चरम सीमा पर पहुंच चुकी है आज गैस, तेल,खाद्य वस्तुएं,डीजल,पेट्रोल सभी के दाम आसमान छू रहे है। इस बैठक का संचालन प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि द्वारा किया गया l

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, राजेन्द्र खन्ना, पार्षद निखिल कुमार, निखिल कनौजिया, रवी, रजत, सिद्धार्थ, आदित्य, राघव, शिवांशु जैसवाल, आयुष, सचिन, विशाल, विनोद कुमार, भूपेन्द्र, परम, बॉबी, नितिन, आर्यन, नब्बु, मोहित शर्मा, विनीत , शर्मा, हैप्पी बहुगुणा, शुभम, पवन, मनोज कुमार, कनौजिया, गौरव, अरुण, मोनू, रूपा, संगीता रोमा, राखी, शकुंतला, मंगतराम, राकेश, सौरव, रोहन अरविंद, बबली,विनीत कुमार, लववी, महिंद्र कक्कड़, मोहित शर्मा, अजय चौहान आदि मौजूद थे l

About Author