प्रदेश के होटल,रिजॉर्ट,गेस्ट हाउस रडार पर अब डीएम और एसएसपी की रहेगी पैनी नजर, मुख्यमंत्री ने निगरानी तंत्र मजबूत करने के दिए निर्देश

पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री

देहरादून
प्रदेश के करीब 3500 होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस अब प्रदेश सरकार की रडार पर होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों को निगरानी तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को ऐसे मानक बनाने को कहा है, ताकि ऐसे स्थलों संदिग्ध और अपराधिक किस्म के लोगों की आमद को रोका जा सके।
भाजपा के भीतर से ही अब इस तरह की मांग उठ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कहते हैं, सुनसान स्थानों पर बनें ऐसे रिजॉर्ट पर निगरानी रखने के लिए सरकार को गंभीरता से सोचना होगा। इसके लिए मानक बनाने होंगे। साथ ही ऐसे कार्यस्थल पर बेटियों के समय और उन्हें घर तक छोड़ने का प्रावधान भी करना होगा।

पर्यटन राज्य होने की वजह से राज्य में कोई भी सरकार होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस के कारोबार को नियंत्रित नहीं करेगी, लेकिन वह ऐसा नियामक बना सकती है, जो इनके संचालन, यहां आने वाले लोगों और इनमें सेवा देने वाले कर्मचारियों के बारे में निरंतर सूचना प्राप्त करे।पर्यटन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित कर रही प्रदेश सरकार यह भी नहीं चाहती कि एकतरफा कार्रवाई से गलत संदेश जाए। इसलिए मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को ताकीद किया कि जांच-परख कर अवैध पर कार्रवाई हो। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी रिजॉर्ट का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आता हो तो उसी हिस्से पर कार्रवाई की जाए।

सतपाल महाराज,पर्यटन मंत्री

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी सचिव पर्यटन को निर्देश दिए कि प्रदेश के होटलों, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस में कार्यरत महिला और बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त नियमावली बनाई जाए। इसके साथ ही यह भी कहा कि होटल में कार्यरत महिला कर्मचारियों का पूरा ब्योरा रखा जाए।

About Author

You may have missed