देहरादून,,,
केंद्र सरकार ने भले ही तीन कृषि कानून वापस ले लिए हैं लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा और उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठा रही है इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला, हालांकि कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी शामिल होना था लेकिन हरीश रावत कैंडल मार्च के समापन मौके पर पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने जोर जबरदस्ती और बहुमत के आधार पर भारतीयता और भारत की आत्मा को रौंदा है। उन्होंने कहा कि किसानों की मर्जी के खिलाफ केंद्र सरकार 3 काले कानून लेकर आई मगर जब केंद्र को यह आभास हुआ कि राजनीतिक रूप से उनकी जमीन हिल रही है तो मजबूरी बस उन्होंने ये काले कानून वापस लिए। उसके बावजूद केंद्र सरकार ने इस आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों के लिए अफसोस तक जाहिर नहीं किया। ऐसे में कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार अफसोस जाहिर करें और इस आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दे। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठाई है।
गणेश गोदियाल का कहना है कि इस आंदोलन में किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है ऐसे में सरकार इस नुकसान की भरपाई करे और किसानों को विश्वास में लेकर एमएसपी की गारंटी भी दे।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि