देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्ती करनी शुरू कर दी गई है। सरकार ने कोविड लोडेड 12 राज्यों से आने वाले यात्रियों से उत्तराखंड आने के दौरान अपने साथ कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है। यह रिपोर्ट उत्तराखंड आने से पहले के 72 घंटे से अधिक अवधि की नहीं होनी चाहिए। यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू हो जाएगी।
सरकार की एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य में आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बार्डर चेकपोस्ट पर कोरोना की रेंडम जांच की जाएगी। सभी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का अनुपालन करना होगा।
इन राज्यों से आने वालों को लानी होगी निगेटिव रिपोर्ट:
- महाराष्ट्र,
- केरल,
- पंजाब,
- कर्नाटक,
- छत्तीसगढ़,
- मध्य प्रदेश,
- तमिलनाडु,
- गुजरात,
- हरियाणा,
- उत्तरप्रदेश,
- दिल्ली,
- छत्तीसगढ़।
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण