देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्ती करनी शुरू कर दी गई है। सरकार ने कोविड लोडेड 12 राज्यों से आने वाले यात्रियों से उत्तराखंड आने के दौरान अपने साथ कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है। यह रिपोर्ट उत्तराखंड आने से पहले के 72 घंटे से अधिक अवधि की नहीं होनी चाहिए। यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू हो जाएगी।
सरकार की एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य में आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बार्डर चेकपोस्ट पर कोरोना की रेंडम जांच की जाएगी। सभी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का अनुपालन करना होगा।
इन राज्यों से आने वालों को लानी होगी निगेटिव रिपोर्ट:
- महाराष्ट्र,
- केरल,
- पंजाब,
- कर्नाटक,
- छत्तीसगढ़,
- मध्य प्रदेश,
- तमिलनाडु,
- गुजरात,
- हरियाणा,
- उत्तरप्रदेश,
- दिल्ली,
- छत्तीसगढ़।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान