देहरादून
आज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कुल 1786 मरीजों ने ओपीडी में डॉक्टर्स को दिखाया इसके अतिरिक्त लगभग 400 पुराने मरीजों को भी पुराने रजिस्ट्रेशन पर ही देखा गया इसके अतिरिक्त आज 88 मरीज भर्ती हुए पैथोलॉजी विभाग में 1730 जांचें की गई रेडियोलोजी विभाग में 343 एक्स Ray 78 अल्ट्रासाउंड 35 सीटी स्कैन 25 एमआरआई किए गए। वही
मेडिसिन विभाग में 84 ईसीजी किए गए कार्डियोलॉजी विभाग में 20 इको किए गए।
आज सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं बिलिंग काउंटर पर भी पैरामेडिकल स्टूडेंट एवं आईटीआई से मंगाए गए 24 डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा मरीज के रजिस्ट्रेशन किए गए एवं उनके बिल बनाए गए साथ ही बिलिंग काउंटर एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्थिति बिलकुल सामान्य रही।
प्राचार्य डॉ आशुतोष सायना ने आज सुबह पुरे चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया प्राचार्य सीधे बिलिंग काउंटर पहुंचे वहां मरीजों के लिए अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था कराई उसके पश्चात इमरजेंसी का निरीक्षण किया वहां भर्ती मरीजों की जानकारी ली उसके पश्चात सभी वार्डो का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हाल-चाल पूछ एवं उपचार कर रहे डॉक्टरों को सभी मरीजों का उचित उपचार करने हेतु निर्देश किया।
ओपीडी में भी सभी विभागों के डॉक्टरों द्वारा मरीज को सामान्य रूप से देखा गया चिकित्सालय में हड़ताल का आज कोई असर नहीं देखा गया सभी विभागों द्वारा आपरेशन थियेटर में सर्जरी की गई ईएनटी विभाग द्वारा आज एक बड़ा एवं जटिल ऑपरेशन किया गया उक्त मरीज की स्थिति बिलकुल सामान्य है चिकित्सालय में एमबीबीएस के छात्रों की परीक्षा भी चल रही है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सालय आने वाले सभी मरीजों का इलाज सामान्य दिनों की तरह चल रहा है इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में बिलिंग काउंटर एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आने वाले मरीजों के लिए सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर लगा दिए गए हैं एवं एवं भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा कर दी गई है जिससे कि समय की बचत भी हो रही है।
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश