नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाता गांव के समीप चट्टान टूटने से हाईवे हुआ बाधित, रुक रुक कर बोल्डर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, ग्रामीण जान हथेली पर रखकर कर रहे हैं पैदल आवाजाही

जोशीमठ

जोशीमठ,मलारी,नीति राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 24 घंटे से बाधित। नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाता गांव के समीप चट्टान टूटने से हाई वे हुआ बाधित, पिछले 24 घंटे से अधिक समय से है बाधित। लगातार दरक रही है पहाड़िया पत्थर,बोल्डर के साथ मिट्टी का मलवा गिर रहा है हाई वे पर।
आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में किस तरह लाता गांव के समीप मलारी नीति राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान गिर रही है, और लगातार यहां रुक रुक कर बोल्डर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है,,,,,,,
धौली गंगा घाटी से सटे सुराई थोटा,मलारी, नीति घाटी के ग्रामीण जान हथेली पर रखकर कर रहे हैं पैदल आवाजाही ।
राष्ट्रीय राजमार्ग नीति मलारी हाईवे को खुलने में लग सकता है लंबा समय।।
हाई वे खोलने के लिए संबंधित विभाग की मशीनें पहुंच चुकी है लेकिन हाई वे पर अभी सड़क खोलने का कार्य करना जान जोखिम में डालना जैसा है, ऊपर से कभी भी बोल्डर की बरसात हो सकती है,,बारिश के अलर्ट के चलते और खराब मौसम के कारण हो सकती हाई वे खोलने में दिक्कत,
नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग लाता गांव के पास बाधित होने से 40से अधिक सीमांत गावों और ऋतु प्रवासी गांवों का संपर्क पूरी तरह जोशीमठ मुख्यालय से कटा हुआ है।।

About Author