देहरादून
न्यू संस्था द्वारा तुलसी दिवस पर किया तुलसी पौध वितरण
तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड संस्था द्वारा 1008 तुलसी के पौधे शहर के बीच गाँधी पार्क के गेट पर निशुल्क पौधे बांटे व साथ ही लोगों को पर्यावरण को साफ़ रखने व पेड़ पौधों के संरक्षण को ध्यान में रखने का भी संदेश दिया ।
न्यू संस्था लंबे समय से पर्यावरण को लेकर काम कर रही है अभी तक संस्था द्वारा 11000 पेड़ लगवाए जा चुके हैं व संस्था के संस्थापक हरप्रीत सिंह का कहना है कि हम पर्यावरण के साथ आवारा पशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी जल्द कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे व तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं समस्त प्रदेशवासियों को देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति पर्यावरण की चिंता करता हों व अपने घर के आस पास पेड़ लगवाना चाहता हों वो कभी भी आकर हमसे निशुल्क पौधे ले सकता है । इस मौके पर हरप्रीत सिंह रस्टी, बबीता, प्रशांत, काजल, कांता, राहुल, रोहित, सक्षम, शिवानी, रेनू, पिंकी, अभिमन्यु, रुचि ,शिखा आदि मौजूद रहे।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार