

देहरादून
75 वें स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रीय जाट एकता मंच उत्तराखंड द्वारा *विशिष्ट प्रदेश सलाहकार सुखपाल सिंह राठी की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष जगबीर सिंह के द्वारा ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को मनाया गया इस मौके पर वक्ताओं के द्वारा जाट समाज के इतिहास के बारे मे जानकारी से अवगत कराया साथ ही एकता और अखंडता की शपथ ली गयी।
इस मौके पर तीन बच्चो अंशुल मलिक, मोहित, एकलव्य को माला पहना कर सम्मानित किया गया जिन्हे इस मौके पर अपने समाज की अच्छाई के बारे बताया और उन्होने अच्छे से सब वक्ताओ की बात सुनी।
इस मौके पर कुछ सदस्यो को प्रदेश के पदो पर नियुक्ति देकर सम्मानित किया । राजीव मलिक प्रदेश महासचिव, हरेंद्र बालियान प्रदेश संगठन मंत्री , धर्मेंद्र दूहन प्रदेश सलाहकार , अमित राणा प्रदेश संगठन सचिव , धीरज बालियान प्रदेश कोषाध्यक्ष, संजीव मलिक प्रदेश उपाध्यक्ष, राजू तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष, कविंद्र मलिक प्रदेश उपाध्यक्ष, अमरजीत पवार प्रदेश उपाध्यक्ष, विजय कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री नितिन राठी प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील मलिक प्रदेश सचिव, रवि बालियान प्रदेश सचिव, राजकुमार राणा प्रदेश सचिव, प्रदीप चौहान प्रदेश सचिव, प्रवीण चौहान प्रदेश सचिव आदि मौजूद रहे।
उपस्थित सदस्य:-
हरेंद्र बालियान, राजीव मलिक, अमित राणा, हरेंद्र वेदवान ,सुनील वेदवान, अमरजीत पवार ,कैप्टन मानसिंह, कविंद्र मलिक, सुशील मलिक, राजीव मलिक, देवेंद्र चौधरी, चमन सिंह, अनिल चौहान, नितिन राठी ,संजीव मलिक, रवि बालियान, विजय कुमार, प्रवीण चौहान, प्रदीप चौहान, राजकुमार राणा ,ललित तोमर, राजवीर सिंह मलिक, प्रवेश बालियान, शोबिर मलिक, नीटू तोमर ,हरजिंदर सिंह ,पंकज चौधरी ,अभिषेक चौधरी, आदि। सभी भाईयो का कार्यक्रम मे आने का बहुत-बहुत आभार।

More Stories
श्री दुर्गा वाहिनी वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित 32 वा जागरण संपन्न, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा समेत कई गणमान्य लोग रहे उपस्तिथ
एसएसपी दून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान, 65 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई पूछताछ
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो 37 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में