नैनीताल: कैंची धाम में बुधवार को हुए महाभंडारा, स्थापना दिवस के दौरान बाबा के दर्शन करने आए एक 68 वर्षीय वृद्ध श्रद्धालु चंदन सिंह अधिकारी निवासी कलसिया लोधिया जिला अल्मोड़ा का जरूरी दस्तावेजों, रुपयो एवं सामानों से भरा बैग मेला परिसर में कहीं खो गया।
उन्होंने इसकी सूचना मेला परिसर में बनाए गए अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र में दी। इस पर पुलिस कर्मियों ने पूरे मेला परिसर में वृद्ध के बैग की ढूंढ-खोज के लिए अभियान चलाया। इस बैग को सादे वस्त्रों में लगे पुलिस टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल प्रशिक्षित प्रकाश बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र दानू, आरक्षी अरविंद बिस्ट एवं आरक्षी भानु प्रताप ओली ने खोज निकाला और बैग स्वामी के सुपुर्द कर दिया। अपना खोया हुआ बैग पाकर वृद्ध ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।
More Stories
डा. नंदकिशोर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची
सूबे में सहकारिता के विस्तार को होगा दो दिवसीय मंथन, सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के दिये निर्देश