देहरादून
जन उपेक्षाओ तथा समस्याओं मे जकड़ी रही एवं लगातार आठ बार भाजपा के पाले में रही कैंट विधानसभा में अब निश्चित रूप से विकास की गंगा बह सकेगी I कैंट क्षेत्र के कांग्रेस से युवा प्रत्याशी श्री वैभव वालिया के संकल्प इस विधानसभा में खुशहाली ला सकते हैं I श्री वैभव वालिया यह चुनाव जीत कर उत्तराखंड की विधानसभा में जनता के सहयोग व आशीर्वाद से जाते हैं तो निश्चित रूप से जनता को हर समस्या से निजात मिलने लगेगी और विकास की दृष्टि से क्षेत्र की कायाकल्प 5 वर्षों के अंतराल में ही हो जाएगी I
कैंट विधानसभा क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए भारतीय कांग्रेस पार्टी के युवा प्रत्याशी श्री वैभव वालिया के संकल्प कैंट क्षेत्र में निश्चित रूप से अब तक अवरुद्ध चले आ रहे विकास कार्यों को गति दे पाएंगे I क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिवर्ष मिलने वाली विधायक निधि को ऑनलाइन किया जाएगा, जिसके लिए एक वेबसाइट बनाकर विधायक निधि को ऑनलाइन किया जाना है, ताकि जनता यह जान सके कि आखिर पैसा कितना खर्च हो रहा है I समस्याओं के समाधान के लिए एक कॉल प्रॉब्लम सॉल्व क्षेत्र की जनता के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी I जनता जिस तरह से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट-काट कर परेशान हो जाती है उससे निजात दिलाने के लिए यह एक कॉल ही संबंधित समस्या का समाधान कर देगी I श्री वैभव वालिया के संकल्प वास्तव में जनकल्याणकारी व क्षेत्र के चहुमुखी विकास की दिशा में नित नए परिणाम धरातल पर दिखाएंगे I उनके संकल्प में जनता के लिए क्षेत्र में एक बड़ा सरकारी अस्पताल तथा एक विश्वविद्यालय की स्थापना कराना भी मुख्य रूप से शामिल है I कांग्रेस प्रत्याशी वैभव वालिया ने कहा कि क्षेत्र में बड़ा सरकारी अस्पताल खुलने से मरीजों को दूरदराज के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई के लिए क्षेत्र के ही विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने की बेहतर सुविधा हासिल हो सकेगी I उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से भी क्षेत्र की जनता वर्षों से जूझती चली आ रही है I इस समस्या के समाधान का भी स्थाई समाधान करने का संकल्प भी उनके संकल्पों में सम्मिलित है, ताकि क्षेत्रवासियों को गर्मी के दिनों में भी पानी के लिए दर-दर भटकना न पड़े I इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में पूरे 5 वर्ष जितने भी विकास कार्य होंगे, उनके लोकार्पण एवं शिलान्यास क्षेत्र की सम्मानित महिलाओं तथा शिक्षित बेटियों से कराए जाने का निर्णय भी संकल्प में शामिल है I विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किसी बड़े नेता को बुलाकर नहीं कराए जाएंगे I ऐसा होने से क्षेत्र की मातृशक्ति को बेहतर सम्मान दिया जा सकता है I कैंट क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया I क्षेत्र की विधानसभा की कुर्सी पर वर्षों से भाजपा का ही कब्जा रहने के बावजूद हर वर्ष होने वाली जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया I लेकिन कांग्रेस के युवा प्रत्याशी श्री वैभव वालिया ने जलभराव की समस्या के निदान के लिए कैंट विधानसभा में एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर समस्या के समाधान कराने का संकल्प लिया है I
क्षेत्र में वर्षों-वर्षों से टूटी हुई सड़कों से भी जनता को परेशानियों से जूझना पड़ा है, जो कि भाजपा की ही देन है I इस समस्या को भी काफी गंभीर माना गया है और सड़कों की स्थिति सुधारी जाएगी I इसके अलावा मलिन बस्तियों एवं छोटी गलियों में भी सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा I श्री वैभव वालिया ने क्षेत्र में मोहल्ला सुधार समिति के गठन किए जाने को भी अपनी प्राथमिकता एवं संकल्प में सम्मिलित किया है I कांग्रेस के युवा प्रत्याशी श्री वालिया का कहना है कि क्षेत्र के विकास कार्यों में जनता की भागीदारी तथा इसी के साथ विधायक निधि के सही इस्तेमाल के लिए प्रत्येक मोहल्ले व कॉलोनी में सुधार समितियों का गठन सुनिश्चित किया जाएगा I
कैंट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं एवं वहां की जनता में अपनाआत्मविश्वास प्राप्त कर चुके प्रत्याशी श्री वैभव वालिया ने कहा कि मेरे संकल्प भाजपा की तरह हवा हवाई न होकर धरातल पर कार्य करने वाले साबित होंगे I उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों को भी भर्ती कराने में प्राथमिकता के साथ वे आगे बढ़कर कार्य करेंगे I उन्होंने कहा कि सैनिकों का सम्मान ही राष्ट्र का सर्वोपरि सम्मान है I श्री वैभव वालिया ने अपने संकल्पों को कैंट विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ संबद्ध करते हुए कहा कि मेरी राजनीति दिखावे की राजनीति नहीं है, बल्कि जनसेवा की राजनीति करने का ही मेरा मूल उद्देश्य है I उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भी गंभीरता जताते हुए कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र के शिक्षित नौजवान अपनी डिग्रियां लिए हुए भटक रहे हैं I केंद्र में बैठी भाजपाई मोदी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के वादे बढ़-चढ़कर किए थे, लेकिन आज वे वादे हवा-हवाई होकर रह गए हैं I श्री वालिया ने कहा कि देशभर में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार एवं समस्याओं ही समस्याओं के अंबार से देश की जनता अब भाजपा की झूठी एवं छल कपट वाली सरकार से वास्तव में बुरी तरह से परेशान हो चुकी है और अब उसने बदलाव का मन बनाने के साथ कांग्रेस को ही अपना विकल्प चुन लिया है I कांग्रेस प्रत्याशी श्री वैभव वालिया ने कहा कि 2022 के इस विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस को ही भारी बहुमत मिलने जा रहा है I इस चुनाव में भाजपा का निश्चित रूप से सूपड़ा साफ हो जाएगा I
More Stories
एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीती के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भू-माफिया, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधडी कर पैसे हड़पने वाला एक अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
कबूतर बाजों पर कार्रवाई का चौतरफा दिखता असर, दून पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की खबर सुनकर अर्मेनिया में फॅसे एक अन्य युवक द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर मांगी मदद, आरोपी दम्पत्ति समेत 2 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
राजधानी देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पूरे पार्क का किया भ्रमण, जनता के लिए खोलने के दिए निर्देश