देहरादून
फुटपाथ पर सामान रखकर अथवा ठेली लगाकर दुकान चलाने से आम नागरिकों को होने वाली समस्याओ की शिकायत नगर निगम को प्राप्त हो रही थी। जिस पर नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल के निर्देश के बाद उप नगर आयुक्त श्री गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में आज टीम ने पंडित वाडी तथा सहसधारा रोड पर कार्यवाही करते हुए सामान जब्त किया तथा 40 चालान करते हुए 27600 का जुर्माना वसूला। टीम में दीपेन्द्र बमोला कर निरिक्षक, राकेश कुमार कर निरिक्षक व नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

More Stories
उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर, आई लपीएस ओर पीपीएस के हुए तबादले
बड़ी खबर: उत्तराखंड के बहुचर्चित UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, दिल्ली से CBI जांच की अधिसूचना जारी, राज्य सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने दी मंजूरी, CBI करेगी अब UKSSSC पेपर लीक कांड की गहराई से जांच
श्री दुर्गा वाहिनी वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित 32 वा जागरण संपन्न, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा समेत कई गणमान्य लोग रहे उपस्तिथ