देहरादून
देहरादून के देहराखास क्षेत्र में पथरीबाग चोक पर सब्जी, फल, जूस, आदि बेचने वाले छोटे फुटपाथ दुकानदारों पर आज नगर निगम की टीम ने जुल्म ढाया। इससे नाराज गरीब व्यपारियों ने बीजेपी का पुतला फूंका।
आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा की आज 22 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और आज ही नगर निगम देहरादून ने गरीब फड़ी वालों के पहले चालान कटे, फिर उनजे तराजू बाट जब्त किये और उनका समान व ठिया तोड़ दिया।
प्रवक्ता भट्ट ने कहा कि यह बीजेपी सरकार का गरीब आदमियों पर सरासर जुल्म है, दो महीने बाद आज ही किरोना कर्फ्यू खुला और आज ही नगर निगम ने अमानवीय कार्यवाही कर डाली।
भट्ट ने कहा बिना तराजू बाट के अब क्या करेंगे वो छोटे दुकानदार, क्या दो महीने से घर पर बैठे इन गरीब लोगों को बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने कभी राहत देने की भी सोची। लेकिन लॉकडाउन खुलते ही इन गरीबों पर डंडा जरूर चला दिया।
पुतला फूंकने वालों में आप प्रवक्ता संजय भट्ट, योगेंद्र चौहान, आकेश भट्ट, हरेंद्र, राजेन्द्र, बद्री बैठा, वीर सिंह, सुरेंद्र, रामेश्वर, जाहिद, नितिन, विन्देश्री, पच्छु, सेठी आदि शामिल थे।
More Stories
डाकपत्थर क्षेत्र में यमुना नदी के टापू में फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू
नाबालिक के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब पीकर हुडदंग करना पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी, 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार