देहरादून
देहरादून के देहराखास क्षेत्र में पथरीबाग चोक पर सब्जी, फल, जूस, आदि बेचने वाले छोटे फुटपाथ दुकानदारों पर आज नगर निगम की टीम ने जुल्म ढाया। इससे नाराज गरीब व्यपारियों ने बीजेपी का पुतला फूंका।
आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा की आज 22 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और आज ही नगर निगम देहरादून ने गरीब फड़ी वालों के पहले चालान कटे, फिर उनजे तराजू बाट जब्त किये और उनका समान व ठिया तोड़ दिया।
प्रवक्ता भट्ट ने कहा कि यह बीजेपी सरकार का गरीब आदमियों पर सरासर जुल्म है, दो महीने बाद आज ही किरोना कर्फ्यू खुला और आज ही नगर निगम ने अमानवीय कार्यवाही कर डाली।
भट्ट ने कहा बिना तराजू बाट के अब क्या करेंगे वो छोटे दुकानदार, क्या दो महीने से घर पर बैठे इन गरीब लोगों को बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने कभी राहत देने की भी सोची। लेकिन लॉकडाउन खुलते ही इन गरीबों पर डंडा जरूर चला दिया।
पुतला फूंकने वालों में आप प्रवक्ता संजय भट्ट, योगेंद्र चौहान, आकेश भट्ट, हरेंद्र, राजेन्द्र, बद्री बैठा, वीर सिंह, सुरेंद्र, रामेश्वर, जाहिद, नितिन, विन्देश्री, पच्छु, सेठी आदि शामिल थे।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि