देहरादून
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आज दिनांक 01.02.2024 को अपराहन 3ः00 बजे कांजीहाउस गौशाला का औचक निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
*नगर आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश*
1. नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि कांजीहाउस गौशाला में घायल पशुओं का हर सम्भव उपचार किया जाए।
2. कांजीहाउस गौशाला में आश्रित पशुओं हेतु भरपूर मात्रा में भोजन, पानी की व्यवस्था की जाय।
3. नगर आयुक्त द्वारा अधिशासी अभियंता को कांजीहाउस में तत्काल भूसा स्टोर का निर्माण करने के निर्देश दिये।
4. नगर आयुक्त द्वारा अधिशासी अभियंता को कांजीहाउस के जीर्ण-शीर्ण पुराने शेडो के स्थान पर नये शेडों का आंगणन तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश।
5. नगर आयुक्त द्वारा कांजीहाउस में पानी की समुचित व्यवस्था हेतु तत्काल बौरवैल लगाने के दिये निर्देश।
6. नगर आयुक्त द्वारा देखा गया कि घायल पशुओं को उडाये गये कम्बल पुराने हो चुके थे जिस पर उन्होंने वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी को तत्काल पशुओं को ठण्ड से बचाव हेतु नये कम्बल और मैट खरीदने के निर्देश दिये।
7. नगर आयुक्त द्वारा कांजीहाउस में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
*नगर निगम के कांजीहाउस गौशाला में आश्रित पशुओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी को दिये है तथा कांजीहाउस गौशाला की व्यवस्था सुधारने का और अधिक प्रयास किया जायेगा भविष्य में भी यदि कांजीहाउस गौशाला का संचालन किसी अन्य संस्था के द्वारा किये जाने की स्थिति में भी यहां पर आश्रित पशुओं की स्थिति का निरीक्षण नगर निगम द्वारा पूरी तत्परता से किया जायेगा।
More Stories
तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी, उपनल व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनेगी,. दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य स्थानीय ठेकेदारों को ही
मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस के अवसर पर अमर शहीद राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह को नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि
चारधाम यात्रा के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए यूएसडीएमए ने कसी कमर, एनडीएमए और यूएसडीएमए मिलकर करेंगे मॉक ड्रिल