देहरादून
सोमवार को उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया । विधायक राजकुमार विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अपना इस्तीफा देने पहुंचे। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने इस मामले में जानकारी दी है कि विधायक राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है इसके बाद अब इस पद को रिक्त कर दिया जाएगा। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले विधायक राजकुमार कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था । नेता प्रतिपक्ष ने भी स्पीकर को इस मामले में पत्र लिखा था जिसके चलते भी विधायक राजकुमार को अपने पद से इस्तीफा देना ही पड़ता।
उत्तरकाशी जनपद की पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए जिस कारण नियमों के तहत उन्हें इस्तीफा देना था। इसलिए विधायक राजकुमार स्पीकर को इस्तीफा देने पहुंचे। राजकुमार का कहना है कि भाजपा की नीतियों से वह प्रभावित हुए हैं और कांग्रेस में उनकी उपेक्षा हुई और वह असहज महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है। राजकुमार का कहना है भाजपा उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसको बखूबी वह निभाएंगे
More Stories
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज
कारी अब्दुल का जादू- टोना भी न आया काम, दून पुलिस के सामने हर पैंतरा हुआ नाकाम, बिना लाइसेंस के जडी बूटियों का दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया