देहरादून
सोमवार को उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया । विधायक राजकुमार विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अपना इस्तीफा देने पहुंचे। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने इस मामले में जानकारी दी है कि विधायक राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है इसके बाद अब इस पद को रिक्त कर दिया जाएगा। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले विधायक राजकुमार कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था । नेता प्रतिपक्ष ने भी स्पीकर को इस मामले में पत्र लिखा था जिसके चलते भी विधायक राजकुमार को अपने पद से इस्तीफा देना ही पड़ता।
उत्तरकाशी जनपद की पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए जिस कारण नियमों के तहत उन्हें इस्तीफा देना था। इसलिए विधायक राजकुमार स्पीकर को इस्तीफा देने पहुंचे। राजकुमार का कहना है कि भाजपा की नीतियों से वह प्रभावित हुए हैं और कांग्रेस में उनकी उपेक्षा हुई और वह असहज महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है। राजकुमार का कहना है भाजपा उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसको बखूबी वह निभाएंगे
More Stories
नकली पनीर की कालाबाजारी में लिप्त 3 मुख्य अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में, फैक्ट्री में तैयार नकली पनीर को सेलाकुई तथा विकासनगर क्षेत्र से भी किया जा रहा था सप्लाई
चार धाम यात्रा 2025– पुलिस महानिदेशक ने ऋषिकेश, मुनि की रेती (टिहरी) स्थित भद्रकाली और हरिद्वार में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से की भेंट, राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास, हवाई कनेक्टिविटी में सुधार, और उत्तराखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने के विषय में की विस्तृत चर्चा