देहरादून
सोमवार को उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया । विधायक राजकुमार विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अपना इस्तीफा देने पहुंचे। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने इस मामले में जानकारी दी है कि विधायक राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है इसके बाद अब इस पद को रिक्त कर दिया जाएगा। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले विधायक राजकुमार कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था । नेता प्रतिपक्ष ने भी स्पीकर को इस मामले में पत्र लिखा था जिसके चलते भी विधायक राजकुमार को अपने पद से इस्तीफा देना ही पड़ता।
उत्तरकाशी जनपद की पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए जिस कारण नियमों के तहत उन्हें इस्तीफा देना था। इसलिए विधायक राजकुमार स्पीकर को इस्तीफा देने पहुंचे। राजकुमार का कहना है कि भाजपा की नीतियों से वह प्रभावित हुए हैं और कांग्रेस में उनकी उपेक्षा हुई और वह असहज महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है। राजकुमार का कहना है भाजपा उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसको बखूबी वह निभाएंगे
More Stories
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार