विधायक कपूर ने योग दिवस पर किया वृक्षरोपण।

397 views          

देहरादून

योग दिवस के अवसर पर कैंट विधायक हरबंस कपूर ने थाना वसंत विहार एवम संयुक्त चिकित्सालय में वृक्षरोपण भी किया ।

इस मौके पर कपूर ने कहा कि योग दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए स्वस्थ शरीर सभी रोगों का अंत है और स्वस्थ शरीर के लिए हमारे चारों और का वातावरण भी स्वच्छ रहना चाहिए और जिसके लिए हम सभी को अपने अपने क्षेत्रों में वृक्षरोपण करना चाहिए जिससे हमें लगातार प्राणदायनी वायु मिलती रहे ।

उन्होंने कहा कि वृक्षरोपण थाना वसंत विहार एवम प्रेमनगर अस्पताल में इसलिए किया गया क्योंकि कोरोना महामारी के बीच दोनो विभागों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है ये हमारे समाज के असली साथी है ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, पार्षद शुभम नेगी,डॉ दीपक रावत, कंडवाल (सी एम एस), थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।

           
error: कॉपी नहीं होगा!