देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज राजपुर रोड स्थित दिलाराम बाजार का मौका मुआयना कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि आज दोपहर दिलाराम बाजार में वन मुख्यालय के बाहर स्थित लेमन चिली नामक रेस्टोरेंट अचानक आग लग गयी। जिसने अगल-बगल की दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आगे लगने के कारणों का जांच के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दुकान के ऑनर को सरकार की तरफ से मदद का भरोसा भी दिया।
इस अवसर पर दुकान संचालक आर. के शर्मा, डी.के शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग का अहम योगदान, खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे डटा रहा स्वास्थ्य विभाग, सचिव स्वास्थ्य ने डा. आर राजेश कुमार ने की मेडिकल टीम की सराहना
मोदी के 27 फरवरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद, प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज
स्मार्ट मीटर से खत्म होंगी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें, बिजली उपभोक्ताओं की रीडिंग या बिलिंग संबंधित शिकायतों में अप्रत्याशित तरीके से आएगी कमी