देहरादून
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड के नारायण बगड़ विकास खंड के बमयाला गांव निवासी जवान नायक बीरेंद्र सिंह के शहीद होने पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने भगवान से पुण्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने तथा परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा दुःख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार परिजनों के साथ खड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में पुंछ इलाके में आतंकियों के द्वारा सेना के जवानों पर छुप कर हमला किया गया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए जवानों में एक जवान उत्तराखंड के नारायण बगड़ के रहने वाला है। बीरेंद्र सिंह भारतीय सेना की 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है। उनके के पिता किसान है। माता गृहणी हैं,बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री