हल्द्वानी: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने का विरोध जताया। कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से प्रेरित होकर विपक्ष नेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल पीसीसी सदस्य हरीश मेहता एनबी गुणवंत, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रयाग भट्ट, हरेंद्र सिंह बोरा, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, प्रकाश पांडे, हाजी सोहेल सिद्दीकी, राजेंद्र सियाल, वरुण भाकुनी, संजय किरोला और महेश कांडपाल ने केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार सरकार राजनीतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से प्रेरित होकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है। जिसका हम सब विरोध करते हैं। इस मौके पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नीमा भट्ट, शुभा बिष्ट, शशि वर्मा, किसान नेता मनोज शर्मा महानगर उपाध्यक्ष सतनाम सिंह संदीप और अरमान खान सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार