देहरादून
प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों विकासनगर, ऋषिकेश की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण व सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
सोनू /वसीम द्वारा हरिद्वार बाई-पास रोड देहरादून में लगभग 01 से 1.5 बिघा में की गयी अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता निशान्त कुकरेती , सुपरवाईजर संजीव मौजूद रहे।
जोशी द्वारा वीरभद्र रोड निकट शिव मन्दिर ऋषिकेश में किये गये अवैध चार मंजिला भवन को भी सील किया गया।
सोमेश्वर नगर गणेश विहार गंगा नगर ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत में शेखर द्वारा किये गये चार मंजिला भवन को सील किया गया।
अजय द्वारा गली न0 10 निर्मल ब्लाॅक बी पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में अवैध निर्मित दो मंजिला भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
सोहन लाल गोयल, सुनील सैनी, अकांक्षा रयाल, रमेश चन्द्र धर्मपाल रावत आदि द्वारा तुलसी विहार काॅलोनी निकट रेलवे क्रासिंग महालक्ष्मी मंदिर श्यामपुर ऋषिकेश में निर्मित दुकानों व भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता शैलन्द्र सिंह रावत, अवर मुनेश राणा सुपरवाईजर लीला धर जोशी मौजूद रहे।
शद्दाम द्वारा हर्बटपुर निकट स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ हाॅस्पिटल में अवैध रूप से निर्माणाधीन भवन पर भी सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
बलजीत कोचर पुत्र हरभजन कोचर द्वारा भीमावाला निकट गुरूद्वारा विकास नगर में लगभग 05 बिघा में गयी अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी
अर्जुन सिंह व अन्य द्वारा चिरंजीवपुर डांडी निकट शक्ति नहर विकासनगर में लगभग 08 बिघा में की गयी अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता अभिषेक भारद्वाज, सुपरवाईजर प्यारेलाल जोशी और पुलिस फोर्स मौजूद रही।

More Stories
मुख्यमंत्री ने किया औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के शासनादेशों के संकलन का विमोचन
मुख्यमंत्री को सौंपा प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर मिले व्यापार सुधार कार्य योजना के तहत टॉप अचीवर्स पुरस्कार
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में ‘सांस अभियान 2025-26’ का शुभारंभ, हर बच्चे की सेहत के लिए सामूहिक संकल्प, बाल स्वास्थ्य को लेकर सरकार बेहद गंभीर, एक जन-आंदोलन की तरह चलाया जा रहा है सांस अभियान– स्वास्थ्य सचिव