देहरादून
श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर अब हनोल स्थित महासू देवता और अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर के विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार कर उनका विकास किया जाएगा।
प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को प्रेस को जारी अपने एक बयान में कहा है कि श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर अब हनोल स्थित महासू देवता और अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर के विकास हेतु भी मास्टर प्लान तैयार कर उनका विकास किया जाएगा।
पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि आई. एन. आई. से श्री केदारनाथ धाम में वास्तुविद सेवाएं ली गई हैं। क्योंकि हनोल स्थित महासू देवता और अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर का विकास केदारनाथ धाम की तर्ज पर किया जाना है। इसलिए उसकी एकरूपता के दृष्टिगत आई.एन.आई. को सिंगल सोर्स के माध्यम से अनुमति प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। अनुमति मिलते ही हनोल और जागेश्वर मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर श्री बद्रीनाथ- श्री केदारनाथ की तर्ज पर उनका विकास किया जाएगा।
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश