देहरादून
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया, जिसमे कीर्तन के साथ ही जगह जगह छबील लगाए गए।
प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई नरेंद्र सिंह ने आसा दी वार का शब्द “भनि मथुरा कछु भेदु नही गुरु अरजुनु परतख हरि” का गायन किया गुरु अर्जुन देव महाराज के शहीदी दिवस को समर्पित स्त्री सत्संग सभा गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने संगतों के साथ मिल कर सुखमणि साहिब के पाठ व शब्द”गुर अरजन विटहु कुरबाणी” का गायन किया,ज्ञानी शमशेर सिंह ने कहा कि भट्ट साहिब गुरु साहिब को प्रभु का प्रत्क्षय रूप मानते है, गुरु जी ने 30 रागों में भाई चारा व प्रभु भक्ति का उपदेश देने वाली बाणी का उच्चारण किया,और अपने हक-सच की आवाज उठाते हुए गुरु अर्जुन देव ने प्रभु के हुक्म में रहते हुए आपनी शहादत दी। हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने सरबत के भले ‘व’ चल रही श्री सुखमणि साहिब के पाठ की लड़ी की सम्पूर्णता की अरदास की।
मंच का संचालन दविंदर सिंह भसीन ने किया। इस अवसर पर एक महीना सुखमनी साहिब के पाठ करने पर सभी स्त्रियों को गुरु घर से स्मृति चिन्ह व गुटका साहिब देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर एवं शीतल जल का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन अध्यक्ष, सरदार गुलज़ार सिंह महासचिव, सरदार चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सरदार मंजीत सिंह, सतनाम सिंह जी,देवेन्द्र सिंह भसीन,गुरप्रीत सिंह जौली जी,सरदार हरचरण सिंह, अरविन्दर सिंह,राजिंदर सिह राजा,सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा,बीबी सतिंदर कौर बीबी नरेंद्र कौर, बीबी मनजीत कौर, बीबी बलविंदर कौर, बीबी रणजीत कौर,बीबी जोगिंदर कौर, बीबी बलजीत कौर आदि उपस्थित रहे।।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार